MCX चांदी की कीमत अपडेट, कहां जाएगी चांदी की कीमत?

सुधीर जानना चाहते हैं कि कहां तक जाएगी चांदी की कीमत? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में चांदी (Silver) की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। जहां कभी चांदी का भाव 50 डॉलर के आसपास था, वहीं अब यह घरेलू बाजार में लगभग ₹1.44 लाख प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। यह वही स्तर है जो पहले 1.5 लाख रुपये तक गया था, यानी निवेशकों के बीच फिर से वही जोश और “FOMO” (Fear of Missing Out) का माहौल देखने को मिल रहा है। इस समय चांदी में अत्यधिक ओवरओनरशिप (over-ownership) दिखाई दे रही है। इसका मतलब यह है कि बहुत सारे निवेशक पहले से ही इसमें शामिल हैं, जिससे नए निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ जाता है। इस स्तर पर न तो यह ट्रेड के लिए अनुकूल स्थिति है और न ही लंबी अवधि के निवेश के लिए। चांदी में हालिया उछाल ने बाजार में उत्साह तो जरूर भरा है, लेकिन अब इस जोश में कदम बढ़ाने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करना जरूरी है। जो निवेशक पहले से मुनाफे में हैं, उनके लिए आंशिक मुनाफावसूली (partial profit booking) एक समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)