गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार, 31 अगस्त के एकदिनी कारोबार के लिए एनआईआईटी टेक (NIIT Tech), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), जस्ट डायल (Just Dial) और त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) के शेयर खरीदने तथा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर बेचने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने एनआईआईटी टेक(502.25) को 512.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 496.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट(4013.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 4070.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3970.00 रुपये होगा। जस्ट डायल(376.75) को 396.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 364.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने त्रिवेणी टर्बाइन (134.75) को 141.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 131.00 रुपये का है। उन्होंने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा(1358.15) को 1325.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1380.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)