गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 14 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के शेयर बेचने और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), वंडरिया हॉलिडेज (Wonderla Holidays) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स(1,070.10) को 1,042.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,090.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज(871.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 889.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 858.00 रुपये होगा। जी एंटरटेनमेंट(532.70) को 545.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 524.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने वंडरिया हॉलिडेज (351.45) को 361.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 346.00 रुपये का है। उन्होंने भारत पेट्रोलियम(500.20) को 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 489.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)