सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (18 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए टीसीएस (TCS), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), एलआईसी हाउसिंग (Lic Housing) और ओएनजीसी (ONGC) के शेयर खरीदने तथा इंडो काउंट (Indo Count) के शेयर बेचने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने टीसीएस(2506.05) को 2550.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2470.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंटरग्लोब एविएशन(1176.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1159.00 रुपये होगा। एलआईसी हाउसिंग(645.15) को 662.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 633.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने ओएनजीसी (166.75) को 173.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 163.00 रुपये का है। उन्होंने इंडो काउंट(119.05) को 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 125.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)