मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए रैलीज इंडिया (Rallis India), अदाणी पावर (Adani Power), एगीस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics), सेटको ऑटोमोटिव (Setco Automotive) और स्किपर (Skipper) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने रैलीज इंडिया(239.45) को 247.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 234.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अदाणी पावर(30.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 33.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 29.00 रुपये होगा। एगीस लॉजिस्टिक्स(234.95) को 244.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 228.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने सेटको ऑटोमोटिव (42.95) को 47.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 41.00 रुपये का है। उन्होंने स्किपर(223.50) को 232.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 217.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)