गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 23 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced), जिंदल पॉली (Jindal Poly), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), ऑयल इंडिया (Oil India) और जिंदल सॉ (Jindal Saw) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने सन फार्मा एडवांस्ड(417.80) को 435.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 404.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जिंदल पॉली(399.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 413.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 390.00 रुपये होगा। जी एंटरटेनमेंट(562.05) को 580.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 547.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने ऑयल इंडिया (362.15) को 373.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 354 रुपये का है। उन्होंने जिंदल सॉ(125.65) को 132.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 121.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)