बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए आरबीएल बैंक (RBL Bank), कैस्ट्रोल इंडिया (Castrol India), कोल इंडिया (Coal India), सीमेंस (Siemens) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने आरबीएल बैंक(521.40) को 531.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 514.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कैस्ट्रोल इंडिया(401.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 415.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 392.00 रुपये होगा। कोल इंडिया(274.35) को 282.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 268.00 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने सीमेंस (1215.80) को 1243.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1194.00 रुपये का है। उन्होंने डेल्टा कॉर्प(268.10) को 278.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 260.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29  नवंबर 2017)