सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (18 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए वेदांत (Vedanta), कोल इंडिया (Coal India), सुदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners), सीमेंस (Siemens) और एनएमडीसी (NMDC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने वेदांत(298.00) को 306.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 292.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कोल इंडिया(271.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 278.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 266.00 रुपये होगा। सुदरम फास्टनर्स(537.35) को 551.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 526.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने सीमेंस (1163.60) को 1187 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1145 रुपये का है। उन्होंने एनएमडीसी(130.60) को 135.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 128.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)