गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 04 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal), यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries), गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries), केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) और जगसोनपाल फार्मा (Jagsonpal Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने कारबोरंडम यूनिवर्सल(390.80) को 404.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 380.00 रुपये रखने के लिए कहा है। यूनाइटेड ब्रेवरीज(1077.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1106.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1055.00 रुपये होगा। गोदरेज इंडस्ट्रीज(607.80) को 620.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 599.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने केसोराम इंडस्ट्रीज (140.70) को 148.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 136 रुपये का है। उन्होंने जगसोनपाल फार्मा(42.60) को 49.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 39.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)