मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए पराग मिल्क (Parag Milk), दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers), इंडियन ऑयल (Indian Oil), एक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction) और एलेम्बिक (Alembic) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने पराग मिल्क (291.35) को 302.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 282.00 रुपये रखने के लिए कहा है। दीपक फर्टिलाइजर्स (407.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 418.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 398.00 रुपये होगा। इंडियन ऑयल (382.50) को 392.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 375.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एक्शन कंस्ट्रक्शन (166.60) को 176.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 159.00 रुपये का है। उन्होंने एलेम्बिक (67.60) को 74.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 63.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)