सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 29 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), डिविस लैब (Divis Lab), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और गोदावरी पावर (Godawari Power) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इंडिया ग्लाइकोल्स (552.40) को 572.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 538.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जेएसडब्ल्यू स्टील (290.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 300.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 285.00 रुपये होगा। डिविस लैब (1120.30) को 1,145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,104.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (176.90) को 182.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 174 रुपये का है। उन्होंने गोदावरी पावर (598.00) को 625.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 582.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)