अशोक लेलैंड और टाइटन खरीदें, सन फार्मा बेचें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 02 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), टाइटन (Titan) के शेयर खरीदने और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

सिमी ने अशोक लेलैंड को हल्की गिरावट आने पर 144/143.50 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 146, 147.20 और 148.80 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 142 रुपये रखें।
सन फार्मा के लिए सिमी की सलाह है कि इसे कुछ ऊपर जाने पर 500-505 रुपये के भाव पर बेचें और 510 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 489, 483 और 476 रुपये रखने के लिए कहा गया है। 
टाइटन को थोड़ा नीचे फिसलने पर 936-932 रुपये के स्तरों के नजदीक खरीदें और 949, 952 और 957 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 930 रुपये पर रखें।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)