मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 29 मई के एकदिनी कारोबार के लिए आरबीएल बैंक (RBL Bank), लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) और मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आरबीएल बैंक (521.90) को 533.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 514.00 रुपये रखने के लिए कहा है।  लार्सन ऐंड टुब्रो (1376.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1408.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1350.00 रुपये होगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (500.50) को 519.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 485.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इडेलवाइज फाइनेंशियल (327.70) को 339.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 319.00 रुपये का है। उन्होंने मनप्पुरम फाइनेंस (109.50) को 116.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 105.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 मई 2018)