बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), डाबर इंडिया (Dabur India), बीईएमएल (BEML) के शेयर खरीदने तथा जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) और भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (870.25) को 885.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 857.00 रुपये रखने के लिए कहा है। डाबर इंडिया (385.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 396.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 378.00 रुपये होगा। बीईएमएल (945.25) को 968.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 925.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जुबिलेंट फूडवर्क्स (2572.00) को 2510.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2635.00 रुपये का है। उन्होंने भारती इन्फ्राटेल (304.90) को 296.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 312.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 30 मई 2018)