सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 16 जुलाई के एकदिनी कारोबार के लिए इन्फोसिस (Infosys), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाइटन (Titan), एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयर खऱीदने और एनसीसी (NCC) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस (1317.40) को 1,349.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,290.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बजाज फाइनेंस (2468.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2518.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2430.00 रुपये होगा। टाइटन (838.70) को 855 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 825.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एस्कॉर्ट्स (908.70) को 935 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 885.00 रुपये का है। उन्होंने एनसीसी (88.60) को 82 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 94 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)