मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 17 जुलाई के एकदिनी कारोबार के लिए टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एनटीपीसी (NTPC), यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने और डिश टीवी (Dish TV) तथा टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टेक महिंद्रा (657.30) को 667.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 649.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एनटीपीसी (155.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 161.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 152.00 रुपये होगा। डिश टीवी (378.50) को 387.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 373.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डिश टीवी (68.70) को 64.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 72.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (243.25) को 233.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 251.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)