गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical), आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion), वी-गार्ड (V-Guard), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर खरीदने और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सन फार्मास्युटिकल (601.65) को 625.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 584.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आदित्य बिड़ला फैशन (192.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 187.00 रुपये होगा। वी-गार्ड (214.65) को 220.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 210.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (1334.65) को 1,398.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,290.00 रुपये का है। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक (1291.60) को 1260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,310.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)