गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए एनआईआईटी टेक (NIIT Tech), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), कमिंस इंडिया (Cummins India), टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) और अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एनआईआईटी टेक (1370.95) को 1405.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1345.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वीआईपी इंडस्ट्रीज (604.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 625.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 589.00 रुपये होगा। कमिंस इंडिया (752.15) को 775.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 734.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा इलेक्सी (1440.80) को 1,480.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1410.00 रुपये का है। उन्होंने अजंता फार्मा (1227.60) को 1247.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,214.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)