मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 04 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए सीईएससी (CESC), कजरिया सिरामिक्स (Kajaria Ceramics), विप्रो (Wipro), जेके पेपर (JK Paper) और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सीईएससी (1014.10) को 1,035.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 998.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कजरिया सिरामिक्स (472.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 482.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 467.00 रुपये होगा। विप्रो (308.35) को 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 300.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेके पेपर (163.65) को 172.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 158.00 रुपये का है। उन्होंने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (831.25) को 860.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 809.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)