गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए नाल्को (Nalco), वेदांत (Vedanta), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर खरीदने और बाटा इंडिया (Bata India)  के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने नाल्को (69.00) को 75.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 65.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वेदांत (240.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 250.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 232.00 रुपये होगा। चेन्नई पेट्रोलियम (290.20) को 300.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 282.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (90.40) को 99.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 85.00 रुपये का है। उन्होंने बाटा इंडिया (915.30) को 885.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 940.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)