बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (24 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए डालमिया भारत (Dalmia Bharat), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और एमसीएक्स (MCX) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने डालमिया भारत (2027.30) को 2077.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1994.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बजाज ऑटो (2586.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2630.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2548.00 रुपये होगा। इंटरग्लोब एविएशन (803.85) को 828.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 788.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारत पेट्रोलियम (269.05) को 284.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 259.00 रुपये का है। उन्होंने एमसीएक्स (741.25) को 770.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 719.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)