गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए विप्रो (Wipro) और इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर बेचने, डेन नेटवर्क्स (Den Networks), एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) और एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने विप्रो (309.15) को 300.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 315.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंटरग्लोब एविएशन (817.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 780.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 847.00 रुपये होगा। डेन नेटवर्क्स (67.20) को 70.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 65.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (126.60) को 132.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 123.00 रुपये का है। उन्होंने एसपीएमएल इन्फ्रा (60.60) को 67.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 56.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)