बजाज फाइनेंस, डाबर इंडिया, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार, 19 नवंबर के एकदिनी कारोबार में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), डाबर इंडिया (Dabur India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि बजाज फाइनेंस को 2400-2390 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 2435-45 और 2470 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 2370/2365 रुपये रखें।
डाबर इंडिया के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 395/394 रुपये के करीब खरीदें और 390/388 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 399, 402 और 405 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

एचडीएफसी बैंक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 2004-1995 रुपये के करीब खरीदें और 1989/1985 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 2015, 2020 और 2035 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1127-1120 रुपये के करीब खरीदें और 1115/1110 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1140, 1146-50 और 1158-1162 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)