सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (19 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), सीमेंस (Siemens), स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा (115.15) को 122.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 110.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अजंता फार्मा (1119.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1090.00 रुपये होगा। सीमेंस (978.50) को 1015.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 952.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने स्ट्राइड्स फार्मा (464.45) को 475.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 457.00 रुपये का है। उन्होंने भारती एयरटेल (332.75) को 349.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 323.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)