बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (28 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए ऐप्टेक (Aptech), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), जायडस वेलनेस (Zydus Wellness), बिड़ला कैबल (Birla Cable) के शेयर खरीदने और ल्युपिन (Lupin) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ऐप्टेक (172.70) को 183.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 165.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वीआईपी इंडस्ट्रीज (524.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 550.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 508.00 रुपये होगा। जायडस वेलनेस (1219.30) को 1,249.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,198.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बिड़ला केबल (220.75) को 235.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 210.00 रुपये का है। उन्होंने ल्युपिन (851.00) को 830.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 862.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)