बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (19 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries), कैपिटल फर्स्ट (Capital First), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) और जीएसएस इन्फोटेक (GSS Infotech) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने यूनाइटेड ब्रेवरीज (1375.90) को 1425.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1339.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कैपिटल फर्स्ट (567.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 588.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 552.00 रुपये होगा। डेल्टा कॉर्प (256.90) को 267.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 249.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने चेन्नई पेट्रोलियम (288.75) को 300.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 279.00 रुपये का है। उन्होंने जीएसएस इन्फोटेक (126.10) को 133.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 122.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)