सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (24 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), अमृतांजन हेल्थकेयर (Amrutanjan Healthcare), टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge), इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) और बाटा इंडिया (Bata India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सिटी यूनियन बैंक (192.20) को 198.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 188.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अमृतांजन हेल्थकेयर (292.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 307.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 282.00 रुपये होगा। टाटा स्पॉन्ज (833.60) को 852.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 820.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (91.05) को 95.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 89.00 रुपये का है। उन्होंने बाटा इंडिया (1116.15) को 1145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,098.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)