शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (04 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India), भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel), एसएमएस लाइफसाइंसेज (SMS Lifesciences) के शेयर खरीदने और जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टोरेंट फार्मा (1804.70) को 1,825.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1790.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बैंक ऑफ इंडिया (105.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 103.00 रुपये होगा। भारती इन्फ्राटेल (271.05) को 277.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 267.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एसएमएस लाइफसाइंसेज (695.85) को 725.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 674.00 रुपये का है। उन्होंने जेट एयरवेज (247.20) को 237.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 254.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)