गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (14 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए जनरल इंश्योरेंस (General Insurance), यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries), बाटा इंडिया (Bata India), गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) और गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जनरल इंश्योरेंस (400.35) को 413.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 392.00 रुपये रखने के लिए कहा है। यूनाइटेड ब्रेवरीज (514.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 497.00 रुपये होगा। बाटा इंडिया (365.25) को 378.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 358.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (595.90) को 613.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 584.00 रुपये का है। उन्होंने गोदरेज इंडस्ट्रीज (163.95) को 173.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 158.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)