कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीते शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई घोषणाएँ की गयीं, जिनका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। इन घोषणाओं में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) या एफपीआई पर लगाये गये सरचार्ज को वापस लेना, पूँजी बाजार में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक पूँजीगत लाभ पर लगाये गये अतिरिक्त सरचार्ज को हटाना, घरेलू निवेशकों को भी बढ़े हुए कर से राहत, 31 मार्च 2020 तक खरीदे गये बीएस-IV वाहन पंजीकरण की पूरी अवधि के लिए चालू रखना, सरकारी दफ्तरों को नये वाहन खरीदने की मंजूरी और सरकारी बैंकों को तुरंत 70,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता शामिल है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,701.16 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 37,363.95 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 323.71 अंकों या 0.88% की बढ़ोतरी के साथ 37,024.87 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,829.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,000.30 पर खुल कर 85.05 अंकों या 0.79% की वृद्धि के साथ 10,914.40 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.98% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.18% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.92% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.30% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 35 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)