बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (20 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए गोवा कार्बन (Goa Carbon), अरविंद फैशंस (Arvind Fashions), प्रभात डेयरी (Prabhat Dairy), एचसीएल टेक (HCL Tech) और गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने गोवा कार्बन (472.20) को 483.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 465.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अरविंद फैशंस (872.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 894.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 860.00 रुपये होगा। प्रभात डेयरी (72.30) को 76.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 70.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल टेक (1034.60) को 1050.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1023.00 रुपये का है। उन्होंने गोदरेज इंडस्ट्रीज (531.80) को 548.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 520.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)