मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 26 मार्च के एकदिनी कारोबार के लिए जेट एयरवेज (Jet Airways), अरविंद फैशंस (Arvind Fashions), इंडियन ऑयल (Indian Oi), डिविस लैब (Divis Lab) और इमामी पेपर (Emami Paper) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (254.10) को 275.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 240.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अरविंद फैशंस (1058.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1115.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1025.00 रुपये होगा। इंडियन ऑयल (164.10) को 159.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 159.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डिविस लैब (1704.00) को 1744.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1679.00 रुपये का है। उन्होंने इमामी पेपर (169.00) को 177.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 164.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)