बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (03 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel), लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (356.45) को 365.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 350.00 रुपये रखने के लिए कहा है। लक्ष्मी विलास बैंक (85.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 90.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 82.00 रुपये होगा। टाटा मोटर्स (202.80) को 210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 196.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (100.85) को 105.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 98.00 रुपये का है। उन्होंने यस बैंक (280.30) को 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 274.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)