सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (15 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), गेल (GAIL), भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engineering), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) और ऐक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेन इंडस्ट्रीज (130.05) को 140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 124.00 रुपये रखने के लिए कहा है। गेल (355.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 367.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 347.00 रुपये होगा। भंसाली इंजीनियरिंग (80.85) को 85.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 78.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने उज्जीवन फाइनेंशियल (349.35) को 358.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 344.00 रुपये का है। उन्होंने ऐक्शऩ कंस्ट्रक्शन (110.75) को 118.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 106.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)