मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 23 अप्रैल के एकदिनी कारोबार के लिए सन टीवी (Sun TV), लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech), जेट एयरवेज (Jet Airways), मैजेस्टिक ऑटो (Majestic Auto) और माइंडट्री (Mindtree) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सन टीवी (597.60) को 614.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 585.00 रुपये रखने के लिए कहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (1667.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1690.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1652.00 रुपये होगा। जेट एयरवेज (154.60) को 170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 144.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मैजेस्टिक ऑटो (211.30) को 225.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 203.00 रुपये का है। उन्होंने माइंडट्री (972.80) को 985.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 965.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)