पावर ग्रिड (Power Grid) को मध्य प्रदेश में परियोजना के लिए मिला ठेका

पावर ग्रिड (Power Grid) को मध्य प्रदेश में परियोजना मिली है, जिससे इसके शेयर में मजबूती है।

पावर ग्रिड को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के अंतर्गत इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल सफल बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है। इसमें मध्य प्रदेश में गुना के पास 400 केवी सबस्टेशन का निर्माण और भिंड के पास 220 केवी सबस्टेशन का निर्माण तथा इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन से संबंधित कार्य शामिल है।
ट्रांसमिशन सिस्टम में मध्य प्रदेश में संबंधित 400 केवी, 220 केवी और 132 केवी ट्रांसमिशन लाइनें भी शामिल हैं।
ठेका मिलने से पावर ग्रिड के शेयर में मजबूती दिख रही है। बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 196.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 198.85 रुपये पर खुल कर 203.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.60 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 199.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,04,317.90 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 216.20 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)