क्रिसिल द्वारा रेटिंग में सुधार किये जाने से चढ़ा इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) का शेयर

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) की बैंक सुविधाओं पर क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है।

क्रिसिल ने कंपनी के लिए स्थिर से सकारात्मक के दृष्टिकोण करते हुए बैंक सुविधाओं के लिए इसकी दीर्घकालिक रेटिंग ए- कर दी है। साथ ही क्रिसिल ने कंपनी की लघु अवधि की रेटिंग ए2+ ही फिर से पुष्टि की है।
इंटेलेक्ट डिजाइन की कुल रेटेड बैंक ऋण सुविधा 550 करोड़ रुपयेकी है।
बीएसई में इंटेलेक्ट डिजाइन का शेयर गुरुवार के 219.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 222.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 229.00 रुपये तक चढ़ा, जो 230.70 रुपये के एक महीने के शिखर के काफी नजदीक है।
अंत में यह 3.60 रुपये या 1.64% की मजबूती के साथ 223.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,954.90 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 292.00 रुपये और निचला स्तर 151.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)