ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) देगी 83 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश

खाद्य उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने कारोबारी साल 2020-21 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में कंपनी ने एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के लिए प्रति शेयर 83 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 27 अगस्त को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
बीएसई पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 3,801.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 3,803.20 रुपये पर खुला। लेकिन इस लाभांश अदायगी की घोषणा के बाद इसके शेयर में अचानक उछाल आ गयी और यह ऊपर की ओर 3,892.30 रुपये तक चला गया। आज के कारोबार के आखिर में यह 67.20 रुपये या 1.77% की मजबूती के साथ 3,869.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2020)