बोली लगाने की समय सीमा बढ़ने के बाद बीपीसीएल (BPCL) के शेयर में गिरावट

बीएसई (BSE) पर आज बुधवार के कारोबार में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का शेयर नीचे की ओर 349 रुपये तक फिसल गया।

हालाँकि बाद में यह थोड़ा सँभला और आज के कारोबार के अंत में 8.6% की गिरावट के साथ 353 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बीपीसीएल की बाजार पूँजी (market capitalization) 76,574.62 करोड़ रुपये है।
दरअसल बीपीसीएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए बोली लगाने की तारीख को चौथी बार बढ़ा दिया गया है। अब इसमें ईओआई (EOI) जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 16 नवंबर 2020 तक कर दी गयी है। उस दिन शाम पाँच बजे तक ईओआई जमा की जा सकती है। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, यानी आज इसकी समय सीमा समाप्त हो रही थी। दरअसल देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनर कंपनी बीपीसीएल में सरकार अपनी 52.98% हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है और इसके लिए इसने बोलियाँ आमंत्रित की हुई हैं। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2020)