मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 14 मई के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverage), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाइटन (Titan), बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer) और जीई टीऐंडडी (GE T&D) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा ग्लोबल (199.05) को 204.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 196.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एचडीएफसी बैंक (2287.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2310.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,270.00 रुपये होगा। टाइटन (1144.70) को 1,170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,124.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज कंज्यूमर (334.55) को 344.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 328.00 रुपये का है। उन्होंने जीई टीऐंडडी (235.95) को 245.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 228.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 मई 2019)