बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (22 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए टाइटन (Titan), अरविंद फैशंस (Arvind Fashions), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), जस्ट डायल (Just Dial) और आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाइटन (1244.40) को 1,262.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,230.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अरविंद फैशंस (844.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 868.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 827.00 रुपये होगा। एवरेडी इंडस्ट्रीज (77.35) को 81.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 75.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जस्ट डायल (711.15) को 740.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 689.00 रुपये का है। उन्होंने आरती इंडस्ट्रीज (1713.00) को 1755.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,678.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 मई 2019)