बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (19 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए बंधन बैंक (Bandhan Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech), प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और एसआरएफ (SRF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बंधन बैंक (555.30) को 565.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 548.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एचसीएल टेक (1089.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,072.00 रुपये होगा। प्राज इंडस्ट्रीज (138.35) को 144.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 134.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारत पेट्रोलियम (385.55) को 395.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 379.00 रुपये का है। उन्होंने एसआरएफ (3009.60) को 3,100.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,939.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 जून 2019)