गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (11 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए सन फार्मा (Sun Pharma), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), तनला सॉल्यूशंस (Tanla Solutions), पीवीआर (PVR) और कोल इंडिया (Coal India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सन फार्मा (392.05) को 405.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 384.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आईसीआईसीआई बैंक (430.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 438.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 425.00 रुपये होगा। तनला सॉल्यूशंस (70.55) को 74.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 68.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने पीवीआर (1700.35) को 1,730.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,678 रुपये का है। उन्होंने कोल इंडिया (233.35) को 239.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 229.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)