सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (22 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए कावेरी सीड (Kaveri Seed), टाइटन (Titan), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और एसआरएफ (SRF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने कावेरी सीड (441.80) को 455.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 432.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाइटन (1090.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1115.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1072.00 रुपये होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (1249.00) को 1274.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1233.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंटरग्लोब एविएशन (1462.95) को 1500.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1438.00 रुपये का है। उन्होंने एसआरएफ (2673.40) को 2725.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2633.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)