सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (05 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए बिड़ला कॉर्प (Birla Corp), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverage), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बिड़ला कॉर्प (593.15) को 608.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 583.00 रुपये रखने के लिए कहा है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (1254.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,295.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,225.00 रुपये होगा। टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (265.45) को 273.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 260.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (343.45) को 352.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 337.00 रुपये का है। उन्होंने टीवीएस मोटर (372.20) को 385.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 362.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)