गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (29 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए बाटा इंडिया (Bata India), एनआईआईटी टेक (NIIT Tech), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बाटा इंडिया (1507.70) को 1,532.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,490.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एनआईआईटी टेक (1523.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,572.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1484.00 रुपये होगा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (1249.40) को 1,280 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,288.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (1514.80) को 15,44.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1490.00 रुपये का है। उन्होंने बलरामपुर चीनी (129.30) को 135.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 126.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)