शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (13 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced), विसाका इंडस्ट्रीज (Visaka Industries), आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सन फार्मा एडवांस्ड (160.50) को 169.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 155.00 रुपये रखने के लिए कहा है। विसाका इंडस्ट्रीज (305.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 295.00 रुपये होगा। आयनॉक्स लीजर (294.45) को 305.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 287.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (791.90) को 808.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 780.00 रुपये का है। उन्होंने ग्रेफाइट इंडिया (302.25) को 317.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 292.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)