सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (16 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए द रैम्को सीमेंट्स (The Ramco Cements), सीईएससी (CESC), ओएनजीसी (ONGC), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और डीएलएफ (DLF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने द रैम्को सीमेंट्स (741.50) को 758.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 728.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सीईएससी (824.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 838.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 814.00 रुपये होगा। ओएनजीसी (128.85) को 135.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 124.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडिया सीमेंट्स (84.50) को 89.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 81.00 रुपये का है। उन्होंने डीएलएफ (166.05) को 172.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 162.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)