मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 24 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC Asset Management), बर्जर पेंट्स (Berger Paints), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), एस्कॉर्ट्स (Escorts) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (2953.55) को 3,030 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2,900.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बर्जर पेंट्स (435.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 458.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 417.00 रुपये होगा। रेल विकास निगम (25.60) को 27.50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 24.50.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एस्कॉर्ट्स (626.90) को 648.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 609.00 रुपये का है। उन्होंने भारत पेट्रोलियम (450.85) को 470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 435.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)