शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए वोकहार्ट (Wockhardt), बर्जर पेंट्स (Berger Paints), नवीन फ्लोरिन (Navin Fluorine), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयर खरीदने और टीसीएस (TCS) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने वोकहार्ट (250.15) को 262.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 240.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बर्जर पेंट्स (469.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 482.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 459.00 रुपये होगा। नवीन फ्लोरिन (714.65) को 730.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 700.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंद्रप्रस्थ गैस (370.60) को 380.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 363.00 रुपये का है। उन्होंने टीसीएस (2004.45) को 1,978.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,028.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)